

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में पिता द्वारा अपनी ही बेटी को 5 लाख रूप में सौदा तय कर देने की खबर सामने आयी है। घटना खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में नाबालिग बच्ची की माँ ने पति,बेटे सहित 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि उसके पति ने 15 साल की बेटी को 5 लाख रूपए में सौदा कर दिया और मर्जी के खिलाफ 50 साल के व्यक्ति से जबरन निकाह करवा दिया। निकाह के बाद जब वह नाबालिग से जोर-जबरदस्ती करने लगा तो लड़की रो पड़ी। वह मौका पाकर वहां से भाग निकली और मां के पास आ गई। मां का आरोप है कि मैं हमेशा से इस निकाह के खिलाफ थी। लेकिन, पति और बेटे ने रुपयों के लालच में जबरन उसका निकाह कर दिया। पुलिस के अनुसार 12 अगस्त को रिपोर्ट मिली। जिस पर मामला दर्ज किया गया है।
नाबालिग की मां ने रिपोर्ट में बताया कि 6 अगस्त को पति के साथ एक महिला और कुछ अन्य लोग आए। बेटी को धमकाया। इसके बाद पति, बेटा और वो लोग मेरी बेटी को जबरन साथ ले गए। बेटी को तीन दिन (6 से 8 अगस्त तक) किसी स्थान पर एक घर में बंधक बनाकर रखा।
रिपोर्ट में बताया कि 9 अगस्त को बेटी को नशीला पेय पिलाकर हमारे घर वापस लेकर आए। इसके बाद रात करीब 11 बजे गाडिय़ों में सवार अन्य लोग भी आए और निकाह की रस्में करने लगे।
यह सब देख मैंने और बेटी ने विरोध किया। इस पर पति और बेटे ने कहा कि 5 लाख में सौदा हुआ है, निकाह तो करवाना ही पड़ेगा। वहीं उस दौरान मौजूद एक अन्य शख्स ने भी यही बात दोहराई। कहा कि हमें यह निकाह करवाना ही पड़ेगा।इसके बाद मुझे एक कमरे में जबरन बंद कर दिया गया। जबरन निकाह के बाद बेटी को गाड़ी में डालकर ले गए। नाबालिग की मां ने पॉक्सो एक्ट और बाल विवाह प्रतिषेध की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया है।