September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। 20 वर्षीय युवक की पानी मेंं गिरने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नाल पुलिस थाना क्षेत्र के रोही बच्छासर में 25 अगस्त की दोपहर की है। इस सम्बंध में बच्छासर निवासी राकेश पुत्र नरूराम ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका छोटा भाई मुकेश खेत में कृषि का कार्य कर रहा था। इस दौरान फसल में पानी लगाते समय अचानक से पानी की डिग्गी में पैर फिसलने से गिर गया। जिसके चलते उसके भाई की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।