

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। एक युवक ने झोपड़े फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना जिले के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के चक 5 जीडब्ल्यूएम गज्जेवाला स्थित खेत की है। जहां जोधपुर जिले के पुलिस थाना बाप निवासी शंकरलाल (35) पुत्र जुगताराम बिश्नोई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के साले रामजस निवासी गजेवाला ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसके बहनोई शंकरलाल ने अपने झोपड़े में फांसी का फंदा लगा लिया। जिससे शंकरलाल की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।