गनीमत रही कि कार में सवार व्यक्ति ने सूझबूझ दिखाते हुए कार से बाहर निकल गया। कार जलकर पूरी तरह खाख हो गयी। जानकारों ने बताया कि कार में बेनीसर निवासी राजन मूंड नापासर से बेनीसर आ रहें थे। हाइवे स्थित गुसाईसर से एक किलोमीटर शेरुणा की ओर कार में अचानक आग लग गयी। मूंड ने तुरन्त कार बढ़ते देख कार को सड़क के किनारे रोका और कूदकर दूर हट गए। देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर खाख हो गयी।