
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। अब वह एक और बड़ी और दमदार प्रोजेक्ट के साथ दर्शकों के सामने आने की तैयारी में हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर ने क्या कहा…
रणदीप हुड्डा ने कहा, “‘ऑपरेशन खुकरी’ की कहानी ने मुझे भीतर तक प्रभावित किया है। यह सिर्फ गोलियों और जीत की बात नहीं है, बल्कि इसमें बलिदान, भाईचारा और मुश्किल हालात में भी हिम्मत न हारने की कहानी है। यह कहानी दिल से जुड़ने वाली है।”
सत्य घटना पर आधारित है ‘ऑपरेशन खुकरी’
फिल्म ‘ऑपरेशन खुकरी’ साल 2000 की एक सच्ची और साहसिक घटना को बड़े पर्दे पर लाने वाली है। उस समय पश्चिमी अफ्रीका के देश सिएरा लियोन में 233 भारतीय सैनिकों को बागी लड़ाकों ने बंधक बना लिया था। इन जवानों को बचाने के लिए भारतीय सेना ने एक बेहद जोखिम भरा और साहसिक मिशन अंजाम दिया। इस मिशन का नेतृत्व मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने किया था, जिन्होंने चुनौतीपूर्ण हालातों में अपने सैनिकों को सुरक्षित बाहर निकाला। यह फिल्म बहादुरी, रणनीति और नेतृत्व की मिसाल को दर्शाएगी।