July 7, 2025
202

~ डॉ. राकेश हर्ष ज्योतिषाचार्य

जिन लोगों को इस समय सूर्य की, मंगल की अथवा केतु की दशा चल रही है, उनके लिए वर्तमान में बहुत ही परेशान करने वाले हालात बने हुए हैं। क्या पिछले समय से आप किसी जमीन के विवाद में उलझे हुए हैं, क्या आप इस समय किसी मुकदमे की तारीखें भुगत रहे हैं, क्या आपके वैवाहिक जीवन में भी किसी तरह की समस्या चल रही है, क्या आप कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं, क्या आप हृदय रोग से परेशान हैं तो संभल जाइए, इस समय आपको सूर्य, मंगल अथवा केतु की दशा चल रही है।

इस दशा के दौरान आप शारीरिक और मानसिक रूप से बेहद परेशान रहेंगे। यदि आप महिला हैं और गर्भवती हैं तो किसी कारण से गर्भपात भी हो सकता है। इस कालखंड में आपके मकान, दुकान अथवा कार्य स्थल पर कोई बड़ी आगजनी की घटना भी हो सकती है। लेकिन इस सबके बावजूद आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर आप बीकानेर के निवासी हैं तो इन सभी समस्याओं से बहुत आसानी से निजात पा सकते हैं। बीकानेर में स्थित है हनुमान जी का एक प्रसिद्ध मन्दिर जिसे बजरंग धोरा हनुमान जी के नाम से जाना जाता है। आपको अपने जीवन में ऊपर बताई गई समस्याओं में से कोई भी समस्या हो तो आपको बजरंग धोरा हनुमान जी के मन्दिर में जाकर पांच तरह के फल और एक सूखा नारियल हनुमान जी को चढ़ाना है। हनुमान जी आपको सूर्य, मंगल अथवा केतु की दशा के बुरे प्रभावों अवश्य बचाएंगे।

हर्षों का चौक, एस बी आई एटीएम के सामने,
बीकानेर (राजस्थान)
सम्पर्क: 7357928190