




अभिनव न्यूज़, बीकानेर। सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट कर गाली-गलौज करने का मामला देशनोक पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला जोधपुर डिस्कोम देशनोक कनिष्ठ अभियंता जितेन्द्र परिहार ने केसरदेसर जाटान निवासी रामनिवास व अन्य व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराया है। कनिष्ठ अभियंता जितेन्द्र परिहार का आरोप है कि आरोपियों द्वारा सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट की व गाली-गलौज की। घटना नौ जुलाई को गीगासर की है। परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।