




अभिनव न्यूज़, बीकानेर। आर्मी कैंट एरिया में विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र के हनुंत कॉलेानी आर्मी कैंट में 10 जुलाई की है। इस सम्बंध में हाल न्यू दिल्ली निवासी तिरलांगी नगेस्वरा ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसकी मासी की बेटी सनपला अन्पूर्णा पत्नी सनपला हरि कृष्णा ने आर्मी कैंट में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।