




अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। व्यापारी से दस करोड़ की डिमांड करने वाले दो गुर्गो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनो लॉरेंस गैंग के लिए काम करते थे। पुलिस ने नेत्रपाल सिंह और मान प्रजापति उर्फ मंगलचंद उर्फ मान बॉक्सर को गिरफ्तार किया है। जो कि गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के लिए रंगदारी मांग रहे थे। मान प्रजापति पांच साल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की नौकरी कर चुका है। दोनों अनमोल के गुर्गे हरि बॉक्सर के संपर्क में थे।
दरअसल, करीब 10 दिन पहले जयपुर के व्यापारी को धमकी मिली थी। इसकी जानकारी साइबर थाना पुलिस को लगी तो करीब 10 दिन तक इस पर काम किया। डीसीपी क्राइम कुंदन कवरीया के सुपरविजन में साइबर थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने विदेश में बैठे गैंग के सदस्य हरि बॉक्सर से बात करने के लिए उपयोग में लिए गए दो मोबाइल फोन रिकवर किए हैं।
जांच में सामने आया कि लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने अपने साथियों के साथ कनाडा, बर्लिन (फ्रांस), जर्मनी में बैठकर जयपुर में गुर्गों से संपर्क कर एक गिरोह बना रखा है। आरोपी सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक मैसेंजर, टेलीग्राम, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर व्यापारियों, ज्वेलर्स, बिल्डर्स की जानकारी प्राप्त करते हैं। इसके बदले में फिरोती की राशि का कुछ प्रतिशत गुर्गों को देते हैं। सोशल मीडिया के जरिए ही रंगदारी की मांग करते हैं।