July 12, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। 11वीं के छात्र द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड करने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना चुरू के राजलदेसर परसनेऊ रेलवे ट्रैक की है। जहां पर 11वीं क्लास के स्टूडेंट ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची राजलदेसर पुलिस ने शव को गवर्नमेंट अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। शुक्रवार देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी। शनिवार सुबह शव की शिनाख़्त बीकानेर के मोमासर निवासी गोपीराम नाई के रूप में हुई हैं।

पुलिस के अनुसार मोमासर निवासी मनोज कुमार नाई ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई गोपीराम नाई गांव में ही 11वीं क्लास में पढ़ता था। 10 जुलाई को राजलदेसर में वह अपनी बुआ के घर आया था। शुक्रवार को सुबह उसने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड के कारणों का अभी तक नहीं लग पाया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।