September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में अचानक भगदड़ होने से 6 लोगों की मौत हो गई हैं. वही लगभग 35 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि मंदिर की सीढ़ियों पर खचाखच भीड़ होने की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भीड़ अचानक बेकाबू हो गई, जिसके बाद लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे. वहीं पुलिस के मुताबिक, यह भगदड़ करंट लगने की अफवाह के कारण हुई थी. इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शोक व्यक्त किया और राहत और बचाव कार्य को तेजी से करने के निर्देश भी दिए.