

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। स्वर्ण व्यापारी के घर में घुसकर 50 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में रोड़ा निवासी शंकरलाल सोनी पुत्र रामुराम सोनी ने संदीप पारीक,मदन,सुरेश,पवन,सुभाष व 8-10 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 27 जुलाई की शाम को परिवादी के घर रोड़ा की है।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि रविवार शाम को उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। इस दौरान पांच गाडिय़ों में सवार होकर कुछ लोग उनके घर पर आए। आरोपी ने उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला किया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों मे से सुरेश के हाथ में पिस्टल थी और पिस्टल दिखाकर धमकी दी कि वह संदीप पारीक के आदमी है और उसी ने भेजा है।
जिसके बाद आरोपियों ने कहा कि अगर शंकरलाल को व्यापार करना है तो उन्हें हर महीने फिरौती देनी होगी। सभी ने 50 लाख रूपए की मांग की। परिवादी ने बताया कि आरोपी अपराधी प्रवृति का है और गैंगस्टरों से सपंर्क है। और पहले भी उन्हें पैसों की मांग करके परेशान कर चुका है। परिवादी ने बताया कि सभी गाडिय़ों पर भाजपा नेता के बैनर लगे हुए थे। इस दौरान शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठे हो गए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस सम्बंध में थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि शंकरलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है और दो लोगों को राउंडअप किया गया है साथ ही एक गाड़ी को भी जब्त किया गया है।