

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को बीकानेर दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। कांग्रेस के नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में चर्चा को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। साथ ही राज्य सरकार के डेढ़ साल पूरे होने पर गहलोत ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा खुद बोल रहे है कि यमुना का पानी लाएंगे एग्रीमेंट हो गया है, डीपीआर बन रही है। अगर ऐसा हो गया तो मैं जाकर माला पहनाऊंगा।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देशवासी चाहते हैं कि 26 लोगों को जो मौत के घाट उतारा था। उसमें चूक कहां हुई, अभी तक कोई जवाब आ नहीं रहा है। चूक कैसे हुई,क्यों हुई और उसके लिए क्या पनिशमेंट दिया गया। ना गृह मंत्री, ना किसी और ने इस्तीफा दिया, एजेंसीज के कोई हेड ने इस्तीफा नहीं दिया तो इसका मतलब कुछ भी नहीं हुआ। जनता जवाब चाहती थी इतनी बड़ी घटना के बाद में आप किन को पनिशमेंट दे रहे हो? और चूक कहां हुई, इसकी इंक्वायरी हुई है क्या? कोई रिपोर्ट नहीं आ रही है और कल जवाब में भी कोई स्पष्ट रूप से बात नहीं आई।