September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। खेजड़ी कटाई को रोकने गए ग्रामीणों पर हमला करने वाले वन माफियाओं के खिलाफ छतरगढ़ पुलिस थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला बरजू निवासी जुल्फकार ने बरजू निवासी मोफीजुला पुत्र हाजी खां, सरदारपुरा निवासी आशिक पुत्र सतार खां, फारुक, मारक व अन्य 20-25 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है।

परिवादी की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि मैं बरजू का रहने वाला हूं। 30 जुलाई को प्राप्त: लगभग 02.00 ए. एम. पर प्रार्थी अपने अन्य साथियों रहमान पुत्र मोहम्मद खां, इमरान पुत्र हनीफ खां, इशाक, मुस्तफा पुत्र जाफर खां के साथ अपनी गाड़ी बोलेरो में सवार होकर बरजू से अवाडा ग्रुप सोलर प्लांट के आगे आरोपी मोफीजुला पुत्र हाजी खां निवासी बरजू, आशिक पुत्र सतार खां निवासी सरदारपुरा, फारुक, मारम व अपने अन्य 20-25 साथियों के साथ जो वहां पर राज्य वृक्ष खेजड़ी काट रहे थे। प्रार्थी की गाड़ी को देखकर आरोपियों ने अपनी गाड़ी कैंपर, पिकअप में सवार होकर प्रार्थी के पीछे गाडिय़ां लगाई व अपनी गाड़ी से प्रार्थी की गाड़ी को टक्कर मार दी व प्रार्थी व उसके साथियों के साथ धारदार हथियारों, कट्टर, लठियों आदि से हमला कर दिया। परिवादी ने बताया कि हमें जान से मारने पर उतार हो गये। जिसमें से रहमान के मुंह पर चोट लगी, जिसके 20-22 टांके आये है। अन्य सभी के चोटे लगी है।

 

प्रार्थी ने मम्मी खां पुत्र निने खां को फोन कर सूचना दी तो मम्मी व अन्य ग्रामवासी तुलछाराम पुत्र राहुराम, ओमप्रकाश व किशोर पुत्र पताराम मौका पर आये व प्रार्थी व प्रार्थी के साथियों को छुड़ाया। परिवादी ने बताया कि आरोपी अपनी कैम्पर गाड़ी वहीं पर छोड़कर पिकअप लेकर वहां से भाग गये व प्रार्थी को धमकियां देकर गये कि आज तो बच गया। हम ऐसे ही राज्य वृक्ष खेजड़ी कांटेंगे और जो हमारे बीच में आयेगा उसको हम छोड़ेंगे नहीं, जान से मार देंगे। परिवादी ने बताया कि आरोपी मोफीजुला अपना फोन अपनी कैम्पर गाड़ी में ही छोड़ गया। मेरी बोलेरो गाड़ी को पुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। परिवादी ने बताया कि आरोपी अपराधिक प्रवृति के लोग है व राज्य वृक्ष खेजड़ी की कटाई करते है जो उन्हे रोकता है उन पर हमला कर जान से मारने की धमकियां देते है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 115 (2), 126 (2), 351(2), 351(3), 191(2), 189 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल योगेन्द्र सौंपी है।