September 7, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। जीएसएस में काम करते समय कर्मचारी को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना जसरासर थाना क्षेत्र के काकड़ा जीएसएस की है। इस संबंध में चिताणा निवासी जोगाराम पुत्र नैनूराम जाट ने जसरासर पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र दानाराम (30) एनएनटी कंपनी में काम करता था। जीएसएस गांव काकड़ा में कार्य करते समय बिजली करंट लगने से बेहोश हो गया। जिसे नोखा सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।