September 7, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में शुक्रवार प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक आयोजित होगी। पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि बैठक में राइजिंग राजस्थान 2025 के अंतर्गत पर्यटन उद्योग के क्षेत्र में हुए एमओयू की प्रगति, पर्यटन स्थलों पर करवाए जाने वाले विकास कार्यों एवं नाइट टूरिज्म विकसित करने, पर्यटन स्थलों पर सदृश्य स्थानों की दीवारों पर स्थानीय चित्रकारी, स्थलों की नियमित साफ-सफाई एवं आधारभूत सुविधाओं के निर्माण एवं सहायता सुरक्षा एवं विभाग से पंजीकृत गाइड्स के प्रमुख पर्यटन स्थल जूनागढ़ फोर्ट पर नि:शुल्क प्रवेश सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।