

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। राजस्थान SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के PSO राजकुमार यादव और उनके बेटे की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सख्त रुख अपनाया है. रविवार को दो दिवसीय जोधपुर प्रवास के बाद मुंबई रवाना होने से पहले, मेडिकल कॉलेज से एयरपोर्ट जाते समय मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि इस मामले को राजनीतिक नजरिए से देखने के बजाय एक अपराध और अपराधी के तौर पर देखा जाना चाहिए.
PSO ने अपने बेटे के लिए परीक्षा का पेपर खरीदा था
गौरतलब है कि एसओजी इस भर्ती घोटाले में लगातार खुलासे कर रही है. जांच में सामने आया कि पूर्व CM गहलोत के PSO राजकुमार यादव का बेटा भरत यादव एसआई भर्ती परीक्षा में पास हुआ था, लेकिन फिजिकल टेस्ट में फेल हो गया. आरोप है कि राजकुमार यादव ने अपने बेटे के लिए परीक्षा का पेपर खरीदा था.
बता दें, पूर्व CM अशोक गहलोत के सिक्योरिटी ऑफिसर की गिरफ्तारी के बाद अब सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. राजस्थान से जुड़े केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा है कि पूर्व CM ने अपने करीबियों को रेवड़ी की तरह थानेदार बनाया और उन्हें परीक्षा से पहले ही पेपर उपलब्ध कराए.
पूर्व CM अशोक गहलोत की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई
साथ ही, बीजेपी के तमाम दूसरे नेताओं ने भी अशोक गहलोत के सिक्योरिटी ऑफिसर राजकुमार यादव की गिरफ्तारी के बाद सवाल उठाए हैं. इस मामले में अभी तक पूर्व CM अशोक गहलोत या कांग्रेस के किसी बड़े नेता की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. राजस्थान पुलिस ने अभी तक औपचारिक तौर पर गिरफ्तारी का ऐलान भी नहीं किया है.
पूर्व CM अशोक गहलोत के सिक्योरिटी ऑफिसर राजकुमार यादव और उनके बेटे भरत यादव की गिरफ्तारी के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है.