

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ पुलिस द्वारा 6 अगस्त को गिरफ्तार किए गए कुख्यात आरोपी असलम शाह को लेकर नए खुलासों ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है। अपहरण, हथियार सप्लाई और अवैध कब्जों के मामलों में फरार चल रहे असलम शाह की गिरफ्तारी के बाद उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और राज्यमंत्री सुमित गोदारा के करीबी के रूप में दिखाई दे रहा है।
वायरल वीडियो में असलम शाह को अर्जुनराम मेघवाल की रैली में प्रचार करते और चुनाव जीतने पर उन्हें बधाई देते देखा जा सकता है। एक अन्य वीडियो में वह भाजपा नेता एवं राज्यमंत्री सुमित गोदारा के साथ नजर आ रहा है। इन वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे हैं कि एक आपराधिक छवि वाला व्यक्ति भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के करीब कैसे पहुंचा।
गौरतलब है कि असलम शाह निवासी जलालसर थाना जामसर पिछले चार महीने से फरार था। छत्तरगढ़ पुलिस ने उसे हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार किया और अब उससे पूछताछ कर उसके हथियार सप्लाई नेटवर्क और संभावित सहयोगियों की जानकारी जुटाई जा रही है। स्थानीय राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इन वीडियो के चलते भाजपा नेताओं की छवि पर असर पड़ सकता है। फिलहाल इस मामले में दोनों नेताओं की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।