

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर से कुछ किलोमीटर दूर कोडमदेसर गाँव से एक लगभग किलोमीटर पहले बनी नहर के किनारे तीन जोड़ी जूते, एक बाइक और दो मोबाइल मिलने के समाचार सामने आ रहे है।
जानकारी के अनुसार मौके पर गजनेर थाना पुलिस पहुँच गई है। गजनेर थानाधिकारी चंद्र जीत सिंह से हैलो बीकानेर को बताया की कोडमदेसर जा रहे कुछ लोगों को नहर के पास एक मोबाइल बजता सुनाई दिया जिसे उन लोगों ने उठाया तो फोन पर मोबाइल धारक के परिजन बोल रहे थे उन्होने बताया की यह फोन कोडमदेसर नहर के पास पड़ा मिला है।
इस पर मोबाइल धारक के परिजन नहर के पास पहुँच गए और गजनेर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस को नहर के पास एक बाइक, तीन जोड़ी जूते और दो मोबाइल मिला है। पुलिस ग्रामीणो के सहयोग से नहर में सर्च ओपरेशन कर रही है। समाचार लिखने तक नहर में किसी के न मिलने के समाचार प्राप्त हुये है।
पुलिस को अंदेशा है की कोई नहर में नहाने गया हो और वापस न आया हो इस पर पुलिस ग्रामीणो के सहयोग नहर में सर्च कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिनकी बाइक, जूते और मोबाइल मिला है वो बीकानेर के हो सकते है।