

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर शहर में एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है। 50 लाख रुपये की इंश्योरेंस क्लेम राशि ऐंठने के लिए खुद को मृत दिखाने वाला शख्स जिंदा निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस के अनुसार, श्रीगंगानगर जिले के घड़साना निवासी मांगीलाल ज्याणी ने प्राइवेट बैंक की बीमा कंपनी से 50 लाख रुपये का टर्म इंश्योरेंस प्लान लिया था। मासिक 1221 रुपये की दो किश्तें भरने के बाद उसने खुद की मौत दिखाकर धोखाधड़ी का खेल रचा।
ऐसे रची गई मौत की साजिश
- फर्जी दाह संस्कार की रसीद तैयार करवाई
- नगर निगम में झूठा प्रार्थना पत्र देकर मृत्यु प्रमाण पत्र हासिल किया
- बीमा कंपनी के सामने क्लेम दाखिल किया
लेकिन बैंक की जांच में बड़ा राज़ खुला। बीमा कंपनी ने घर व गांव जाकर पड़ताल की तो पता चला कि मांगीलाल तो जीवित है।
पुलिस का एक्शन
इंश्योरेंस कंपनी के लीगल ऑफिसर सौरभ कुमार ने थाने में मामला दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस ने मांगीलाल को गिरफ्तार कर लिया।