September 8, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थो और जाली रूपए के खिलाफ नयाशहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने लाखों की नशीली एमडी के साथ करीब 6 हजार के जाली रूपए भी जब्त किए है। यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में नावा पुलिस की सूचना पर की गयी है।

पुलिस टीम ने 55 ग्राम एमडी और 6 हजार की जाली मुद्रा के साथ सहीराम और प्रेमसुख को गिफ्तार किया है। जिनके पास से स्कार्पियों भी जब्त की गयी है। पुरी कार्रवाई में कांस्टेबल कपिल और पुरूषोतम की अहम भूमिका रहीं।