

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। मारपीट कर पांच लाख रुपए, बाइक व मोबाइल छीनने का मामला जिले के कालु पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार घटना 15 अगस्त की शाम साढ़े आठ बजे की है। इस संबंध में पंचारा उर्फ अमरपुरा निवासी टिकुराम पुत्र मोटाराम जाट ने दिनदयाल पुत्र शिवलाल सारण, खेताराम पुत्र प्रभुराम सारण, घनश्याम पुत्र भंवरलाल सारण, महेन्द्र पुत्र बेगाराम सारण व गोपीराम पुत्र मामराज सारण के खिलाफ कालु पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने मिलकर उसके साथ की तथा उससे पांच लाख रुपए नकदी, एक बाईक हीरो एचएस और एक मोबाइल लेकर भाग गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।