

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। रामदेवरा से दर्शन कर लौट रहे यात्री को ट्रक द्वारा टक्कर मारने से एक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नेशनल हाईवे 11 पर दियातरा की है। जहां पर डेरा सच्चा सौदा के पास श्रीगंगानगर के रहने वाले बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार मां-बेटा व एक व्यक्ति उछल कर गिर गए।
जिन्हें आसपास के लोगों ने संभाला और अस्पताल भिजवाया। जहां पर राजेश कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक बच्चा और महिला घायल हुए है। जिनका इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया और कोलायत थाने पहुंच गया। जहां पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।