ऊषा, मुकेश, उसकी बहन अनसुइया, मां-बाप मिलकर विनोद को धमकाते और उसके पुत्र रजत कुमार को भी जान से मारने की धमकी देते थे। आरोपियों ने विनोद को मरने के लिए मजबूर कर दिया जिससे उसने स्प्रे पीकर जान दे दी। खाजूवाला पुलिस थाने के एसएचओ सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि पूर्व में मर्ग दर्ज की गई थी जिसकी जांच एएसआई श्रवण कुमार के पास थी। अब आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच नए सिरे से एसआई हरपालसिंह करेंगे।