

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। राजस्थान पुलिस सब इंस्टेक्टर भर्ती 2021 को रद्द कर दिया गया है. 14 अगस्त को दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद फैसला रिजर्व किया था. आज, 28 अगस्त को राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जैन की खंडपीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि पुलिस एसआई भर्ती 2021 को रद्द किया जाता है. पेपर लीक होने के बाद मामले की जांच एसआईटी कर रही थी. पेपर लीक मामले में 50 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
एसआई भर्ती में पेपर लीक और अनियमितताओं के आरोप लगे थे, जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से इसकी जांच एसआईटी को दी गई है और मामला हाईकोर्ट चला गया. कोर्ट में मामला जाने के बाद परीक्षा के बाद आगे की सभी कार्रवाई, जिसमें प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टरों का प्रशिक्षण, पासिंग-आउट परेड और उसके बाद फील्ड पोस्टिंग पर रोक लगा दी गई थी.