

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। लगातार हो रही भारी बारिश ने हनुमानगढ़ जिले में हालात बिगाड़ दिए हैं। नदी-नाले उफान पर हैं और घग्घर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासन ने संभावित बाढ़ खतरे को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट सहित सभी विभागों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
शनिवार को कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, एसपी हरी शंकर, एडीएम उम्मेदी लाल मीना और एसडीएम मांगीलाल ने सहजीपुरा, बहलोलनगर समेत निचले इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। कलेक्टर ने बताया कि स्थिति अभी नियंत्रण में है लेकिन पूरी सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासन ने निचले क्षेत्रों की लगातार निगरानी के लिए अलग-अलग टीमें नियुक्त की हैं। इसके साथ ही, घग्घर नदी से जुड़े सभी सरकारी दफ्तर आगामी आदेश तक अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।