September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। सितंबर की शुरुआत में एक अच्छी खबर आई है और एलपीजी गैस सिलिंडर सस्‍ता हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये तक की कटौती की है. हालांकि, इस बार भी 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं. ताजा कटौती के बाद अब दिल्ली में एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कम होकर 1580 रुपये हो गई है. इससे पहले अगस्त महीने में भी इसके दाम घटे थे. हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं दिया गया है और ये स्थिर बनी हुई हैं. बदलाव के बाद नई कीमतें 1 सितंबर 2025 से लागू कर दी गई हैं.