

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। जहर खाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र के लवकुश वाटिका वन विभाग जोड़बीड़ बीकानेर में 13 अगस्त की दोपहर की है। इस सम्बंध में मृतक के छोटे भाई सुखराम पुत्र छोगाराम ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके बड़े भाई हनुमानराम ने लवकुश वाटिक कोटडी में खुद जहर खा लियाा। जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गयी और अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान 31 अगस्त को उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।