September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। जिले के लूनकरणसर में सामाजिक संस्थान के लोगों ने एक नकली दूध व घी बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है। जिसकी सूचना पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग तथा खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सैंपल लेकर कार्रवाई शुरू की।

बता दें कि लूनकरणसर कस्बे में टाईगर फोर्स संस्थान जो हर मामले में एक्टिव रहते हर वक्त मदद के लिए तैयार रहती है। इसके साथ-साथ जागरूकता के मुद्दे पर अपनी पैनी नजर रखती है। संस्थान के अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में संस्थान की टीम ने बीतीरात को मौके पर पहुंचते इस फैक्ट्री पर छापा मारा। संस्थान के लोगों का आरोप है कि यहां दुग्ध में कैमिकल युक्त पदार्थ मिलाया जा रहा था, जिसके कारण यह दूग्ध घंटों खराब नहीं होता। चाहे कितनी भी गर्मी में रख लो। साथ ही नकली घी बनाने का भी आरोप लगाया जा रहा है। यहां कुछ ऐसे पदार्थ भी मिले है जो इस बात का प्रमाण है कि यहां कुछ तो गड़बड़ चल रहा था। फिलहाल टाईगर फोर्स की सूचना पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सैंपल लेने का कार्य शुरू किया है।