September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। कोठारी हॉस्पिटल के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। घटना के तुरंत बाद मौके पर हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित की पहचान अंत्योदय नगर निवासी नंदकिशोर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक बीमारी से ग्रसित है और उसका इलाज चल रहा था। सूचना मिलने पर नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।