

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार सुबह जयपुर के विभिन्न सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पानीपेच का निरीक्षण किया। इसके बाद मुरलीपुरा बीड़ और द्वारकापुरी विद्यालय का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कई गंभीर खामियां देखीं, जिनसे वे बेहद नाराज हुए।
द्वारकापुरी स्थित विद्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक मोबाइल पर खेलते हुए मिले। वहीं कक्षा में बैठे छात्र प्रार्थना तक नहीं सुना पाए। कक्षा नौवीं के छात्रों से जब मंत्री ने देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछा तो अधिकांश छात्र उत्तर नहीं दे सके। इस पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सवाल किया कि आखिर शिक्षक विद्यालय में पढ़ाने आते हैं या समय गुजारने?
निरीक्षण के दौरान विद्यालय की साफ-सफाई की स्थिति भी बेहद खराब पाई गई। कक्षाओं में गुटखे के खाली पैकेट और चिप्स की थैलियां फैली मिलीं। शिक्षा मंत्री ने खुद चिप्स की थैली उठाकर शिक्षक को दिखाई और कहा कि यह किस प्रकार की स्वच्छता है? उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को तुरंत व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए और शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी समझने की नसीहत दी।
मंत्री दिलावर ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुधारना सरकार की प्राथमिकता है और इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की शिकायतें मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।