September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर।   दहेज को लेकर विवाहिता को जहर देकर मारने की खबर सामने आयी है। इसको लेकर चुरू के रहने वाले भंवरलाल ने विवाहिता के ससुर,पति,जेठान पर आरोप लगाया है। परिवादी ने बताया कि उसकी बेटी का विवाह जनवरी 2025 में कैलाश के साथ हुआ। शादी के कुछ ही दिनों बाद में आरोपी उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे और मारपीट करने लगे। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने दहेज में सोने की चैन,गाड़ी को लेकर मांग करने लगे।

जिसके बाद करीब 15 दिनों पहले ही उसके पति को किश्तों में बाइक दिलवाई थी लेकिन फिर भी ससुराल पक्ष की मांग रूकी नहीं। परिवादी ने बताया कि 26 अगस्त को उसकी बेटी के साथ आरोपियों ने मारपीट की। मृतका के पिता ने बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे के सामने बेटी पूनम को जहर दे दिया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गयी और अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।