

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। जिले के कोलायत में एक बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई। चोरी की यह घटना तीन सितंबर को हुई। इस संबंध में हाडला रावलोतान निवासी बाबूलाल पुत्र सुगनाराम नायक ने अज्ञात के खिलाफ कोलायत पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बोलेरो गाड़ी चोरी का मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि कोलायत वार्ड नंबर 13 आदर्श बस्ती में रामलाल पुत्र आदुराम नायक के घर पर अपने पौते का दशोटन कार्यक्रम में बोलेरो गाड़ी लेकर कोलायत आया था। खाना खा कर वापिस अपने गांव जाने के लिए जैसे ही गाड़ी को देखा तो गाड़ी वहां नहीं मिली। आसपास पूछा, लेकिन गाड़ी कहीं नहीं मिली। गाड़ी को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।