September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क।  नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीगंगानगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रीको इलाके से एक युवक को 300 एमजी के 11 हजार प्रेगाबालिन कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। यह दवा नशीली पदार्थों की श्रेणी में आती है और इसे बिना अनुमति बेचना पूरी तरह प्रतिबंधित है। जिलाधिकारी पहले ही 75 एमजी से अधिक मात्रा की प्रेगाबालिन की बिक्री पर रोक लगा चुके हैं। ऐसे में इतनी बड़ी मात्रा में इसका बरामद होना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

Sri Ganganagar News: Youth arrested with 11,000 banned drug capsules, major revelations on drug supply likely

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। एएसपी रघुवीर प्रसाद और वृत्ताधिकारी विष्णु खत्री के निर्देशन में थानाधिकारी सदर सुभाषचन्द्र और चौकी प्रभारी रीको राजकुमार मजोका ने टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी राकेश कुमार (27), निवासी वार्ड नंबर 7, नेतेवाला थाना चूनावढ़ को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के पास से एक सफेद कट्टे में रखे 40 डिब्बों में 4000 कैप्सूल और 350 स्ट्रिप्स में 7000 कैप्सूल, कुल 11 हजार कैप्सूल जब्त किए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह कैप्सूल नशे के लिए बेचे जाने थे। गौरतलब है कि प्रेगाबालिन दवा आमतौर पर मिर्गी, नसों के दर्द और मानसिक रोगों के इलाज में दी जाती है लेकिन नशे के लिए इसका दुरुपयोग तेजी से बढ़ रहा है। ब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने इतनी बड़ी खेप कहां से खरीदी और इसे आगे कहां भेजा जाना था। शक है कि वह किसी बड़े गिरोह का हिस्सा हो सकता है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी राजकुमार मजोका के साथ कांस्टेबल सुरेश कुमार, सुनील कुमार, रमेश कुमार और राजेश कुमार की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।