September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के दो थानाधिकारियों को नोटिस जारी किए है। नोटिस आईजी हेमंत शर्मा ने दी है। दरअसल आईजी हेमंत शर्मा ने बीकानेर जिले में लगातार हो रही मौतों को लेकर यह नोटिस जारी किए है। लूणकरनसर और नापासर थानाधिकारियों को नोटिस जारी कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों इलाकों में एक ही सप्ताह में हुए हादसों में दो लोगों की मौत और चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

आईजी शर्मा ने पहले ही थानाधिकारियों को सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। इनमें हॉटस्पॉट चिन्हित करना, वाहनों की सख्त चेकिंग करना और सड़क सुरक्षा से जुड़े सुधारात्मक कदम उठाना शामिल था। लेकिन पालना नहीं होने से हादसे लगातार हो रहे हैं। शर्मा ने कहा, ”लापरवाही से अगर आमजन की जान जाती है, तो यह गंभीर अपराध है। जिम्मेदारी तय होगी और कार्रवाई भी।