July 7, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। जोधपुर में पुलिस प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 153 संदिग्ध बांग्लादेशियों को पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया. ये लोग जयपुर और सीकर से सड़क मार्ग से जोधपुर लाए गए थे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन्हें जोधपुर के एयर फोर्स स्टेशन में प्रवेश कराया गया, जहां से उन्हें वायुयान से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया गया. यह दूसरा जत्था था जो जोधपुर से रवाना हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में संदिग्ध बांग्लादेशी शामिल थे.Jodhpur News: 153 अवैध बांग्लादेशियों को लाया गया जोधपुर, अब सीधे घर होगी वापसी

इस दौरान पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एयर फोर्स स्टेशन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो. पुलिस प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई अवैध प्रवासियों के खिलाफ की गई एक बड़ी पहल है, जिसका उद्देश्य ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करना है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी ऐसे कई जत्थे पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किए जा चुके हैं, जिसमें बड़ी संख्या में संदिग्ध बांग्लादेशी शामिल थे. पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो अवैध रूप से देश में रह रहे हैं. इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि पुलिस प्रशासन अवैध प्रवासियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगा.