

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। रेलवे में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पश्चिम बंगाल हाल छप्पन भोग के सामने रानी बाजार निवासी पवन कुमार पुत्र केशरीचंद सिकवाल ने बिहार निवासी नीरज पांडे, दिवाकर पांडे, पश्चिम बंगाल निवासी आकाश शर्मा, सतीश कुमार चौधरी, शिव कुमार चौधरी व रोहित शां परगना के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने कहा कि हम लोग सरकारी विभागों में सेटिंग करके नौकरी लगाते है। आपके पुत्र राघव उर्फ गोपाल की रेलवे विभाग में नौकरी लगा देंगे। जिसके लिए हमें कुल साढ़े चार लाख रुपए देने होंगे।
इस तरह परिवादी से साढ़े चार लाख रुपए आरोपियों ने ले लिये और नौकरी नहीं लगाई। बाद में जब परिवादी ने पैसे वापिस मांगे तो आरोपियों ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इस तरह परिवादी के साथ आरोपियों ने नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़प लिए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 318(4), 316(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच हैड कांस्टेबल हेतराम को सौंपी है।