May 22, 2025
201

अभिनव न्यूज़ l भारत के साथ अफगानिस्तान की बढ़ती करीबी को देखते हुए चीन ने नया दांव चला है. तीनों देश के नेताओं ने आपसी सहयोग को बढ़ाते हए चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) को अफगानिस्तान तक बढ़ाने पर सहमति जताई है. बीजिंग में पाकिस्तान और अपगानिस्तान के विदेश मंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद चीन ने CPEC विस्तार करने का ऐलान किया.

बीजिंग में पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार, चीनी विदेश मंत्री वांग यी और अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अपने-अपने देशों में व्यापार, बुनियादी ढांचे और विकास को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा की.