




अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। श्रीगंगानगर में सुबह से ही तेज लू चली, जो शाम तक जारी रही. इसके अलावा जैसलमेर में 46 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 45.8, बीकानेर में 46.6, चूरू में 46.1, फलोदी में 45, पिलानी में 45.3 और टोंक के वनस्थली में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजस्थान में इस समय गर्मी और लू के साथ-साथ आंधी और बारिश का भी दौर चल रहा है. कल प्रदेश के 7 शहरों श्रीगंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, पिलानी और वनस्थली का तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा. गुरुवार शाम को भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के आसपास के क्षेत्रों में अचानक मौसम बदला, जिससे भीलवाड़ा में तेज आंधी और बारिश के कारण पेड़ और घरों की सोलर प्लेटें उखड़ गईं.