July 8, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। श्रीगंगानगर में सुबह से ही तेज लू चली, जो शाम तक जारी रही. इसके अलावा जैसलमेर में 46 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 45.8, बीकानेर में 46.6, चूरू में 46.1, फलोदी में 45, पिलानी में 45.3 और टोंक के वनस्थली में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान में इस समय गर्मी और लू के साथ-साथ आंधी और बारिश का भी दौर चल रहा है. कल प्रदेश के 7 शहरों श्रीगंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, पिलानी और वनस्थली का तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा. गुरुवार शाम को भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के आसपास के क्षेत्रों में अचानक मौसम बदला, जिससे भीलवाड़ा में तेज आंधी और बारिश के कारण पेड़ और घरों की सोलर प्लेटें उखड़ गईं.

चित्तौड़गढ़ के साडास गांव में तेज हवा से दीवार गिरने से मां और बेटे की मौत हो गई. शुक्रवार को बीकानेर संभाग में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उदयपुर और कोटा संभाग में आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अरब सागर में बने एक साइक्लोनिक सिस्टम के कारण 26-27 मई से पूरे राजस्थान में बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. टोंक जिले की दूनी तहसील क्षेत्र के टोकरावास गांव में बुधवार को तेज आंधी के कारण मथुरा देवी का मकान धराशायी हो गया. मकान के ऊपर लगा टीन शेड भी तेज हवा में उड़ गया. घर ढहने से मथुरा देवी फूट-फूटकर रोने लगीं. उन्होंने बताया कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से यह घर बनाया था और अब यह आंधी ने सब कुछ बर्बाद कर दिया.

राजस्थान में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप है, लेकिन आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में आज 23 मई को दोपहर बाद मेघगर्जन और आंधी आने की संभावना है. इसके अलावा उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिनों तक दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी और हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में भी 24 से 26 मई के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.