July 8, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क।  शिक्षा विभाग ने राज्यभर में अपने आला अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं। शुक्रवार को जारी लिस्ट में एक साथ 130 जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को इधर-उधर कर दिया है, जिससे विभाग ने जिला स्तर पर अपनी कमान बदल दी है। इन अधिकारियों को जल्द ही नए जिलों में ज्वाइन करना होगा। शिक्षा विभाग के शासन सचिव की ओर से जारी आदेश में इंदिरा चौधरी को संयुक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा से हटाकर अब निदेशालय में ही माध्यमिक शिक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। इस पद पर पहले से काम कर रहे जगबीर सिंह को अब माध्यमिक शिक्षा में ट्रेनिंग का काम दिया गया है। बीकानेर डाइट में वाइस प्रिंसिपल के रूप में काम कर रही वीणा सोलंकी को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में उप निदेशक (माध्यमिक) के महत्वपूर्ण पद पर लगाया गया है।

 

जिला व तहसील मुख्यालयों पर किए बदलाव

 

विभाग ने इस आदेश में अधिकांश जिलों में सीडीईओ बदल दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्य) के इस पद पर तबादले करने के साथ ही जिले का नेतृत्व ही बदल गया है। आदेश में बूंदी,बांसवाड़ा, पाली, झुंझुनूं, सीकर, दौसा, बूंदी, चूरू, अजमेर, कोटा, बाडमेर, प्रतापतगढ़ और उदयपुर सहित कई जिलों में जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालयों पर बदलाव किए हैं।