May 22, 2025
201

अभिनव न्यूज़ l राजस्थान में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 46.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा जयपुर, कोटा, बाड़मेर, चुरू, सीकर, जालौर में भी लो गर्मी से बेहाल हैं. इसके अलावा चूरू में भी पारा 45 डिग्री सेल्सियस से पार दर्ज किया गया है. यहां का तापमान 46.0 रिकॉर्ड किया गया है. ऐसे में यहां लू का अलर्ट जारी किया गया है. फलोदी में पारा 45.2, बीकानेर में 45.1 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 45.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज गया. यहां ऐसे में घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. इसके अलावा सुबह और शाम के वक्त घरों निकलने पर भी गर्म हवाएं झुलसा रही हैं. भीषण गर्मी में हॉस्पिटल्स की ओपीडी फुल देखने को मिल रही हैं. सीकर में डिहाइड्रेशन की वजह से युवक की मौत हो गई. लोगों को तेज धूप के साथ चलने वाले लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर दिया है.