
अभिनव न्यूज़ l परतापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को एक गोष्ठी आयोजित की। इसमें एएसपी अंतरिक्ष जैन, एसडीएम सदर अंकित कुमार और उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार ने शिरकत की। गोष्ठी में पीआईईएमए अध्यक्ष निपुण जैन ने कहा कि मेरठ में पिछले 35 सालों से कोई नई सरकारी औद्योगिक क्षेत्र विकसित नहीं किया गया, जिसके कारण मेरठ में नई उद्योग उतनी संख्या में नहीं लग पा रही है जितनी लगे चाहिए। अधिकारी कुछ ऐसी सरकारी खाली पड़ी जमीन मेरठ के आसपास तलाश करें और जिसे वहां पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाए। गोष्ठी में उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार ने उद्योगपतियों को सरकार से मिलने वाली विभिन्न सब्सिडी एवं लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
एएसपी अंतरिक्ष जैन ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली पहले से बहुत बेहतर है और इसे और बेहतर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। एसडीएम अंकित कुमार ने कहा कि वह पूरा प्रयास करेंगे कि मेरठ में कोई नई सरकारी औद्योगिक क्षेत्र के लिए कोई बड़ी जगह मिल जाए। उद्यमी रवि एलेन, अनुराग अग्रवाल, राजीव सिंघल, हरिओम गोयल, मनु रस्तोगी, आशीष गोयल, प्रशांत जैन, अंकित जैन ने भी विभिन्न जानकारियां हासिल करने के लिए विभिन्न मुद्दें उठाएं। एसोसिशन सचिव नितिन कपूर ने कहा कि मेरठ में ट्रैफिक व्यवस्था बहुत खराब स्थिति में है, कहीं भी सुचारु ट्रैफिक नहीं चलता। ट्रैफिक सिपाही ट्रैफिक नियंत्रण करने के बजाय गाड़ियां रोकने और खासतौर पर बाहर से आई गाड़ियां रोककर उनकी बेवजह चैकिंग में लगे रहते हैं।