July 8, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 2 जून से 4 जून तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते दोपहर में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है। मौसम में आए इस बदलाव के चलते प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी और तेज आंधी भी चलेगी। इसके चलते अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। मई माह में जहां अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया था, वहीं अब कई शहरों में 40 डिग्री से नीचे आ गया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिन तक प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी। जयपुर संभाग में भी बारिश दर्ज की गई।

शनिवार को जयपुर संभाग के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन तक प्रदेश के तापमान में गिरावट जारी रहेगी और लू से भी राहत मिलेगी। अधिकतम तापमान 45 डिग्री से नीचे ही रहेगा। बीते 24 घंटों में राज्य का अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा। राज्य में सबसे गर्म शहर गंगानगर रहा, जहां अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया। अजमेर में अधिकतम तापमान 38.6, भीलवाड़ा में 38.8, वनस्थली में 39.6, अलवर में 39.5, जयपुर में 40.2, पिलानी में 40.7, सीकर में 38.5, कोटा में 42, बाड़मेर में 40.9, जैसलमेर में 42.7, जोधपुर में 40.2, चूरू में 43.6, बीकानेर में 42.5 और फतेहपुर में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।