May 22, 2025
201

अभिनव न्यूज़ l राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम जी मंदिर है. मंदिर गर्मी में सुबह 4:30 बजे और सर्दी में सुबह 5:30 बजे खुल जाता है. बाबा के मंदिर में 5 तरह की विशेष आरती होती हैं. अगर आप पहली बार खाटू श्याम जी मंदिर दर्शन करने जा रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें.

यदि आप खाटू श्याम पहली बार जा रहे हैं, तो श्याम बाबा की पौराणिक कहानियां और इतिहास जरूर जान लें ताकि आप वहां जाकर उनके बारे में सभी चीजों को सही से समझ पाएं. जैसे खाटू श्याम बाबा की कहानी महाभारत से जुड़ी हुई है और उनका नाम बर्बरीक है.

अगर आप खाटू श्याम मंदिर जाते हैं तो श्याम कुंड भी जरूर जाएं. ये मंदिर से 1 किलोमीटर की दूरी पर ही है. कहते हैं कि श्याम कुंड में स्नान करने से सभी रोग और अन्य शारीरिक कष्ट दूर हो जाते हैं.

खाटू श्याम जी मंदिर में 5 तरह की विशेष आरती होती हैं. मंगला आरती, जो सुबह मंदिर के खुलते ही की जाती है. श्रृंगार आरती, जो श्याम बाबा का श्रृंगार करके उन्हें नए वस्त्र पहनाए जाते हैं. भोग आरती, जो दोपहर के समय की जाती है. संध्या आरती, जो सूर्यास्त से कुछ पहले शाम के समय होती है. शयन आरती, जो रात्रि में समय मंदिर के पट को बंद करने पर होती है.

खाटू श्याम बाबा के मंदिर खुलने का समय गर्मी में सुबह 4:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 तक का रहता है. इसके बाद शाम 4 बजे से लेकर 10 बजे तक मंदिर खुला रहता है. वहीं, सर्दी में सुबह 5:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक है. इसके बाद मंदिर फिर से शाम 5 बजे से लेकर 9 बजे तक खुला रहता है.

खाटू श्याम जी आप सड़क और रेल मार्ग दोनों में किसी भी तरह जा सकते हैं. यहां सबसे पास रेलवे स्टेशन रींगस जंक्शन (राजस्थान) है, जहां से मंदिर की दूरी 17 किलोमीटर है. इसके लिए आपको रींगस से बस, कैब मिल जाएगी. इसके अलावा दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए कई बसें, कैब भी चलती हैं. अगर आप फ्लाइट से यहां आना चाहते हैं, तो सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर है. जयपुर से खाटू श्याम जी मंदिर 80 किलोमीटर की दूरी पर है.