July 8, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। राजस्थान के शिक्षा विभाग ने 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां प्रारभ करने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए है। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रीष्मावकाश रहेगा। योग दिवस के मौके पर पदस्थापन स्कूलों से दूर अन्य गांव या शहर में रहने वाले शिक्षकों को उस दिन स्कूल आने की जरूरत नहीं है। वे अपने घर के नजदीक के स्कूल में जाकर योगाभ्यास कर सकेंगे तथा उपस्थिति देंगे।

योग दिवस पर हर स्कूल में योग कार्यक्रम होना जरूरी

राजस्थान के शिक्षा विभाग की और से जारी किए गए निर्देश में बताया कि योग दिवस पर हर स्कूल में योग कार्यक्रम होना है। जिसमें संस्था प्रधान की ओर से योग एवं इसका मानव जीवन में महत्व पर लेख लिखकर उसका वाचन करना है। कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ, विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा विद्यालय से जुडे लोगों सहित अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया है।

एक जुलाई को वापस खुलेंगे स्कूल

ग्रीष्मावकाश में मुख्यालय से घर जाने वाले शिक्षकों के लिए पास की स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने की छूट दी है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में कई साल बाद इस बार 24 जून को शिक्षकों को स्कूल बुलाने के निर्णय में परिवर्तन कर नए सत्र में शिक्षकों व विद्यार्थियों को 1 जुलाई को स्कूल में उपस्थित होने का विभाग व सरकार ने निर्णय किया है। स्कूल 1 जुलाई से ही शुरू होंगे। उसी दिन शिक्षक व विद्यार्थी दोनों अध्ययन व अध्यापन शुरू करेंगे।

विद्यार्थियों को करेंगें पुरस्कृत

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालय में नियुक्त ब्रांड एम्बेसेडर या शारीरिक शिक्षकों की ओर से योगाभ्यास करवाया जाएगा। स्कूल में श्रेष्ठ योग व व्यायाम की मुद्राएं करने वाले दो विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जिससे योग के प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़े। योग दिवस कार्यक्रमों के बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को 20-20 फोटो व 5-5 वीडियो विभाग के बीकानेर कार्यालय को भेजने होंगे।