




अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है। राजस्थान के अधिकांश भागों में 3 जून को तीव्र आंधी चलने और बारिश होने की प्रबल संभावना है। बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं वज्रपात व एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक बारिश रामंगज मंडी और झालरापाटन में 81 एमएम दर्ज हुई।
राज्य में सर्वाधिक तापमान श्रीनंगानगर में दर्ज हुआ। वहीं सबसे कम तापमान सीकर और माउंट आबू में दर्ज किया गया। झालावड़ जिले में आज भी कई जगह बारिश हुई। जिले के झालरापाटन में तड़के साढ़े तीन बजे से सुबह 8 बजे तक 81 मिलीमीटर ( सवा तीन इंच) बरसात दर्ज की गई। बारिश के बाद मौसम ठंडा होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। प्रदेश के राजियासर क्षेत्र में भी दूसरे दिन भी बारिश हुई । कस्बे के चक गोदारान में ओले गिरे।
झुंझुनूं जिले में सोमवार को दोपहर होते-होते मौसम बदलना शुरू हो गया। आसमान में घने बादल और मिट्टी छा गई। चिड़ावा, बगड़, झुंझुनूं, सुलताना, मंडावा समेत जिले के अन्य स्थानों पर कहीं पर झमाझम तो कहीं पर हल्की बरसात हुई। सबसे ज्यादा बरसात चिड़ावा में 48 मिलीमीटर रेकॉर्ड की गई।