
अभिनव न्यूज़ l हेराफेरी सीरीज में परेश रावल के निभाए गए ‘बाबूराव गणपत राव आप्टे’ के किरदार को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। खबर है कि अब वो ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे। फिल्म में उन जब फिल्म की शूटिंग की खबर आई तो लोग उत्साहित थे, लेकिन परेश रावल के अचानक हटने की खबर ने फैंस को चौंका दिया।
वैसे ये पहली बार नहीं है जब परेश रावल ने अक्षय कुमार की कोई मूवी छोड़ी हो। इससे पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं।
इस फिल्म के सीक्वल को कहा था ना
इससे पहले परेश रावल 2023 में रिलीज हुई ‘OMG 2’ से भी हट गए थे। उनकी जगह फिल्म में पंकज त्रिपाठी को लिया गया। इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
क्या थी वजह
‘हेरा फेरी 3’ से क्यों हटे परेश रावल?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की तैयारी पूरी थी। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल- तीनों की डेट्स मैच हो गई थीं और शूटिंग शुरू होने वाली थी। लेकिन परेश रावल ने अचानक हटने का फैसला लिया, जिससे निर्माता और कलाकार हैरान रह गए।
क्या होगा कानूनी एक्शन?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार, जिन्होंने अब इस फ्रेंचाइजी के राइट्स खुद खरीदे हैं, परेश रावल के खिलाफ कानूनी कदम उठाने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।