July 10, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। पेट्रोल पम्प पर कर्मचारियों से मारपीट करने और ऑफिस में घुसकर मारपीट कर पैसे छीनने का मामला सामने आया है। घटना मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के कृष्ण पेट्रोल पम्प पर चार जून की है। इस संबंध में कृष्ण कुमार ने मोंटी,आसिफ व 20-25 अन्य के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी एकराय होकर उसके पम्प पर आए और पम्प पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। जिसके बाद आरोपियों ने ऑफिस में घुसकर उसके साथ मारपीट की और जेब से 2500 रुपये छीनकर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।