July 10, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के अध्यक्ष पर यू आर साहू (U R Sahu) को नियुक्त किया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने आदेश जारी कर दिए है। गौरतलब है कि यू आर साहू प्रदेश के पुलिस महकमे में डीजीपी के पद पर सेवाएं दे रहे है। माना जाता है कि साहू प्रशासनिक अनुभवी और सख्त निर्णय लेने का मादा रखते है। ऐसे में सरकार उनका फायदा आरपीएससी के चैयरमेन के तौर पर उठाएगी।

भजनलाल सरकार ने पिछले साल सीनियर आईपीएस ऑफिसर उत्कल रंजन साहू को राजस्थान पुलिस के नए मुखिया यानी पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई थी। यूआर साहू वर्ष 1988 बैच के आईपीएस हैं। राजस्थान पुलिस में सबसे सीनियर आईपीएस हैं। वे ओडिशा के रहने वाले हैं। दिसंबर 2020 में उनका प्रमोशन डीजी रैंक पर हुआ था।

गहलोत ने साधा था निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘चुनाव से पूर्व युवाओं को गुमराह करने एवं हमारे ऊपर झूठे आरोप लगाकर भ्रम फैलाने के लिए RPSC में सकारात्मक परिवर्तन कर परीक्षा एवं भर्ती प्रक्रिया को तेज करने का वादा किया था। दुर्भाग्यपूर्ण ये है कि भाजपा सरकार 10 महीने में RPSC का नया चेयरमैन तक नियुक्त नहीं कर सकी है और न ही सदस्यों के रिक्त पदों को भर सकी है।

साहू राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

डीजीपी यू आर साहू प्रदेश के 8 जिलों में धौलपुर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, सीकर बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा और जोधपुर में एसपी रह चुके हैं। वर्ष 2005 में जोधपुर एसपी रहते हुए उन्हें पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। वसुंधरा राजे के कार्यकाल में जनवरी 2014 से लेकर दिसंबर 2018 तक वे इंटेलिजेंस में एडीजी रह चुके हैं। इस दौरान वर्ष 2016 में उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।