




अभिनव न्यूज़, बीकानेर। पूर्व सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी पर गबन का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नापासर पुलिस थाने में विकास अधिकारी पंचायत समिति बीकानेर साजिया तबस्सुम ने मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि ग्राम पंचायत नापासर के वर्ष 2023-24 में व्यय की गई राशि के वाउचर अंकेक्षण के लिए प्रस्तुत नहीं करने के कारण वाउचरों की राशि को गबन माना गया है।